IND vs WI : पहले पिता का किया शिकार फिर बेटे को आउट कर अश्विन ने रचा इतिहास, हासिल किया ये मुकाम
Sports Tak Staff
July 12, 2023
भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमनिका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जारी है.
अश्विन ने इस मैच में जैसे ही शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेज नारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया. अश्विन ने इतिहास रच डाला.
टेस्ट क्रिकेट में पिता और बाद में बेटे को आउट करने वाले गेंदबाज :-
इंग्लैंड के इयान बॉथम ने लांस (पिता) और क्रिस क्रेन्स (बेटा) का विकेट हासिल किया था.
वसीम अकरम ने भी लांस और क्रिस क्रेन्स का विकेट हासिल किया था.
मिचेल स्टार्क भी शिवनारायण चंद्रपॉल और तेज नारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया.
सिमोन हार्मर ने भी शिवनारायण चंद्रपॉल और तेज नारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया.
अब अश्विन भी शिवनारायण चंद्रपॉल (पिता) और तेज नारायण (बेटा) चंद्रपॉल का विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट, और अश्विन रच देंगे इतिहास
Next Story