जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. जानिए टीम इंडिया से जुड़ी 8 खास बातें.

टीम इंडिया का ऐलान

शिखर धवन फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. इस भूमिका में उनकी यह तीसरी सीरीज है. इससे पहले श्रीलंका-वेस्ट इंडीज के खिलाफ कप्तानी की है.

धवन को कप्तानी

दीपक चाहर-वॉशिंगटन सुंदर करीब पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापस आए हैं. दोनों आखिरी बार फरवरी 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले थे.

सुंदर-चाहर की वापसी

राहुल त्रिपाठी पहली बार भारतीय वनडे टीम का हिस्सा बने हैं. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आईपीएल 2022 में अच्छा खेले थे.

त्रिपाठी को मौका

दिग्गजों को आराम

श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है.

विराट कोहली जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएंगे. वे लगातार दूसरे दौरे पर टीम इंडिया से दूर हैं. वेस्ट इंडीज पर भी वे टीम में नहीं थे.

कोहली का रेस्ट जारी

केएल राहुल भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. बताया जाता है कि वे अभी भी मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं.

राहुल फिट नहीं

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ओपनर के रूप में रखे गए हैं. गिल ने वेस्ट इंडीज दौरे पर अच्छा खेल दिखाया था. 

युवा ओपनर

तेज गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर जैसे नामों को रखा गया है.

ऐसी होगी पेस बैटरी

Follow us on: