December 27, 2022
Sports Tak Staff
श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया. टीम में कई बदलाव दिख रहे हैं.
हार्दिक पंड्या टी20 टीम के कप्तान बने. आगे भी इस फॉर्मेट में वे ही कप्तान रह सकते हैं.
टी20 टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं.
तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार दोनों पहली बार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बने.
हार्दिक पंड्या वनडे में टीम इंडिया के उपकप्तान बने. उन्होंने केएल राहुल की जगह ली है.
शिखर धवन वनडे टीम से बाहर हो गए हैं. उनका 2023 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल लग रहा है.
ऋषभ पंत टी20 और वनडे दोनों टीमों से बाहर हैं. कहा जा रहा है कि वे पूरी तरह फिट नहीं. उनके घुटने में दिक्कत है.
संजू सैमसन को भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली. इशान किशन और राहुल कीपर के तौर पर चुने गए.
टी20 टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को लिया गया है. दोनों इस फॉर्मेट के दमदार खिलाड़ी हैं.