यूएई की सरजमीं पर एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है और इस टूर्नामेंट में 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकबले के लिए फैंस ने पूरी तैयारी कर ली है.
एशिया कप से पहले पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. इस कारण पाकिस्तानी फैंस में थोड़ी मायूसी भी छाई हुई है.
पाकिस्तान को जहां शाहीन के रूप में झटका लगा है. वहीं पाकिस्तान के फेमस फैन 'ओ भाई मारो मुझे..' वाले मोमिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इन्स्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में मोमिन ने कहा कि अफरीदी की चोट के बावजूद हमारी टीम 22 करोड़ पाकिस्तानियों को एक बार फिर गौरवान्वित करेगी और मैं भी तैयार हो रहा हूं.
मोमिन ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वह एक पैड पहने और बल्ला लेकर बैटिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो मैं भी तैयार हूं.
मोमिन ने अपने वीडियो में कहा कि शाहीन बाहर हो गए हैं तो किसी को तो सोचना पड़ेगा ना. अगर टीम को मेरी जरूरत पड़ी तो मैं खुद मैदान में जाकर एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन शतक लगा दूंगा.
वीडियो में दूसरे शख्स ने पूछा कि एक पैड से कैसे बैटिंग करोगे? इसके जवाब में मोमिन ने कहा कि एक किडनी पर इंसान चल सकता है, तो एक पैड से बैटिंग नहीं हो सकती?'
दरअसल, साल 2019 में आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान हुए भारत - पाकिस्तान मैच के बाद वह एक दिन में ही मशहूर हो गए थे. पाकिस्तान के हारने पर मैदान के बाहर मोमिन ने कहा था कि ओ भई मारो मुझे मारो.. वाला डायलॉग बोला था जो तुरंत वायरल हो गया था.
भारत-पाकिस्तान मैच की बात करें तो पिछली बार दोनों टीमें साल 2021 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी. उस समय पाकिस्तान ने भारत को हराया था. जिसके चलते अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हिसाब बराबर करना चाहेगी.