ODI में इस रिकॉर्ड का शहंशाह बना भारत

Sports Tak Staff
January 16, 2023

वनडे क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड रखने वाली टीमें कौनसी हैं?

ऑस्ट्रेलिया 10वें नंबर पर काबिज है. उसने 50 ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान को 69 बार परास्त किया है. 

भारत लिस्ट में नौवें नंबर पर है. उसने वनडे क्रिकेट में वेस्ट इंडीज को 70 बार शिकस्त दी है. 

वेस्ट इंडीज आठवें नंबर पर है. उसने पाकिस्तान को इस फॉर्मेट में 71 बार परास्त किया है. 

पाकिस्तान सातवें नंबर पर आता है. उसने वनडे में भारत को 73 बार पटखनी दी है. 

ऑस्ट्रेलिया छठे नंबर पर है जिसने वनडे में वेस्ट इंडीज को 76 बार शिकस्त दी है. 

ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक वनडे जीत में पांचवें पायदान पर भी आती है. उसने 80 बार भारत को इस फॉर्मेट में हराया है. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे स्थान पर भी मौजूद है. उसने वनडे में इंग्लैंड को 87 बार अभी तक धूल चटाई है.

पाकिस्तान लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उसने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 92 बार जीत दर्ज की है. 

ऑस्ट्रेलिया अभी तक सबसे आगे था. उसने 50 ओवर क्रिकेट में न्यूजीलैंड को सबसे ज्यादा 95 बार शिकस्त दी है. 

भारत ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उसने श्रीलंका को वनडे में सबसे ज्यादा 96 बार हराया है. 

कौन है श्वेता सहरावत जिन्होंने वर्ल्ड कप में धूम मचाई?

Read More