January 01, 2023
Sports Tak Staff
नए साल 2023 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया सबसे पहले श्रीलंका का सामना करेगी. जिसकी शुरुआत तीन जनवरी से होगी.
टी20 टीम इंडिया में जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर रखा गया है तो जानते हैं कि किन 5 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें :-
रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. सभी की निगाहें हार्दिक पर भी होंगी क्योंकि उन्हें भारत के भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.
वनडे क्रिकेट में 126 गेंद पर सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले इन फॉर्म बल्लेबाज इशान किशन पर भी नजरें होंगी.
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल 2022 में रनों का तांता लगाया. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि साल 2023 की शुरुआत वो कैसे करते हैं.
उत्तर प्रदेश के शिवम मावी को IPL 2023 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद उनका टीम इंडिया में पहली बार चयन हुआ. ऐसे में मावी पर भी नजरें होंगी.
IPL 2023 में मुकेश कुमार को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ में खरीदा. जिसके बाद उन पर भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नजरें होंगी.
29 साल के मुकेश ने घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसका उन्हें दोहरा इनाम मिला है.