जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की और इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

भारत की एक और जीत 

वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने अब जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 13वां वनडे जीतकर इतिहास रच डाला है.

क्या है रिकॉर्ड ?

वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे अधिक जीत के अलावा भारत ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी लगातार मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. 

भारत की पसंदीदा टीमें 

After their massive loss to India, Zimbabwe's ODI losing streak against the Men in Blue has now extended to 13, from 2013 to 2022.

Zimbabwe 13 (2013-22)

साल 2013 से टीम इंडिया को अभी तक जिम्बाब्वे की टीम पिछले 9 सालों से एक भी वनडे मैच नहीं हरा सकी है. इसकी शुरुआत साल 2013 से हुई थी जो अभी तक जारी है. 

जिम्बाब्वे (2013-22)

बांग्लादेश इस सूची में दूसरी टीम है, जिसको टीम इंडिया ने साल 1988 से लेकर 2004 तक लगातार 12 वनडे मैचों में धूल चटाई है.

बांग्लादेश (1988-04)

2019 ICC ODI वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचने वाली न्यूजीलैंड को भी टीम इंडिया ने लगातार साल 1986  से 1988 के बीच 11 मैचों में धूल चटाई थी. 

न्यूजीलैंड (1986-88)

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को एक बार नहीं बल्कि दूसरी बार भी साल 2002 से लेकर 2005 तक लगातार 10 वनडे मैच में धूल चटाई थी.

जिम्बाब्वे (2002-05)

जिम्बाब्वे की टीम का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. टीम इंडिया ने साल 1983 से लेकर 1993 तक भी जिम्बाब्वे को लगातार 10 सालों में 9 वनडे मैच में हराया था.

जिम्बाब्वे (2002-05)

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को तीन मैच की वनडे सीरीज में लगातार 13वां मैच हराया है. ऐसे में अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे का उसके देश में सूपड़ा साफ़ करती है तो ये रिकॉर्ड 15 तक भी जा सकता है. 

15 मैचों का रिकॉर्ड 

With India and Zimbabwe taking on each other in two more ODIs in the ongoing series, it will be interesting to see if India can continue this run.

What next?

Follow us on: