टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम जमकर घुमाई कर रही है. ऐसे में विराट भी मस्ती के मूड में नजर आए और जानवरों के साथ खूब फोटो खिंचाई.
भारतीय टीम रॉटनेस्ट आइलैंड पहुंची. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है. ऐसे में ये खिलाड़ी लॉन बॉल का लुत्फ उठाता हुआ नजर आया.
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भले ही आउट ऑफ फॉर्म हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले वो काफी शांत दिखे और मस्ती करते नजर आए
टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने यहां विराट के साथ फोटो खिंचाने का मौका नहीं गंवाया और दोनों ने एक दूसरे संग तस्वीर ली.
इस दौरान टीम के ओपनर केएल राहुल भी चहल के साथ नजर आए. दोनों एक बेंच पर बैठे आराम करते नजर आए. वहीं दोनों ने चश्मा भी लगा रखा था.
रोहित शर्मा यहां कार्तिक, पंत, चहल और अश्विन के साथ नजर आए. सभी खिलाड़ी यहां हल्के जैकेट्स, सनग्लास और टोपी में नजर आए.
टीम इंडिया के कूल डूड्स की अलग ही तस्वीर देखने को मिली. अक्षर, हर्षल, विराट और हुड्डा सबसे कूल नजर आ रहे थे.
वहीं टीम इंडिया की तिकड़ी यानी की राहुल, विराट और पंड्या भी एक साथ नजर आए. यहां विराट राहुल और पंड्या को फोन को कुछ दिखा रहे थे.
मस्ती के बाद अंतिम फोटो में टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद सीरियस नजर आए. इसमें सूर्यकुमार यादव, पंत, चहल बेहद सीरियस होकर फोटो खिंचा रहे थे.