भारत के T20I कप्तानों की लिस्ट, जानिए बुमराह से पहले कौन-कौन बने

Sports Tak Staff
August 18, 2023

जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे. वे भारत के 11वें टी20 कप्तान होंगे. 

जानिए भारतीय टी20 टीम के कप्तानों की पूरी लिस्ट.

वीरेंद्र सहवाग भारत के पहले टी20 कप्तान हैं. उन्होंने एक मैच में कप्तानी की जो टीम इंडिया के इतिहास का पहला मैच था.

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे लंबे समय तक टी20 कप्तान रहे. उन्होंने 72 मैच में कप्तानी की और 41 जीते. 

सुरेश रैना भारत के तीसरे कप्तान बने थे जिन्होंने तीन मैच में कप्तानी संभाली. तीनों उन्होंने जीते.

अजिंक्य रहाणे ने दो टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी की है. 2015 में उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली.

विराट कोहली ने 50 मैचों में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की. वे 2017 से 2021 तक कप्तान रहे.

रोहित शर्मा 2017 में पहली बार भारत के टी20 कप्तान बने. उन्होंने 51 मैच में नेतृत्व किया और 39 में जीत हासिल की. 

शिखर धवन तीन मैचों में भारत के टी20 कप्तान बने. 2021 में श्रीलंका दौरे पर उन्हें यह जिम्मा मिला. 

ऋषभ पंत ने 2022 में पांच मैचों में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की है. इनमें से दो जीते और दो गंवाए हैं.

हार्दिक पंड्या 2022 से टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभाल रहे हैं. अभी तक 16 मैच इस भूमिका में खेल चुके हैं.

केएल राहुल भारत के 10वें टी20 कप्तान हैं. उन्होंने 2022 एशिया कप में एक मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है. 

साल 2022 से सूर्यकुमार यादव का जलवा, इस मामले में निकले सबसे आगे

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');