जानिए भारतीय क्रिकेट जगत के किन-किन सितारों का तलाक हुआ है.
विनोद कांबली- उनकी पहली शादी 1998 में बचपन की दोस्त नॉएला लुईस से हुई. फिर तलाक हो गया. दूसरी शादी पूर्व मॉडल एंड्रिया हेविट से की.
दिनेश कार्तिक- उनकी पहली शादी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से हुई थी. बाद में निकिता का अफेयर मुरली विजय से हो गया. इसके चलते दिनेश कार्तिक का तलाक हुआ. फिर दिनेश ने दीपिका पल्लीकल के साथ घर बसाया.
जवागल श्रीनाथ- इस पूर्व तेज गेंदबाज ने पहली पत्नी ज्योत्सना से तलाक लिया था. फिर 2008 में माधवी पत्रावली नाम की एक पत्रकार के साथ दूसरी बार शादी की.
योगराज सिंह- युवराज सिंह के पिता की पहली शादी शबनम से हुई थी. फिर तलाक हो गया. दूसरी शादी योगराज ने सतवीर कौर से की.
शिखर धवन- उन्होंने मेलबर्न में रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी. दोनों की शादी आठ साल तक चली. इऩका एक बेटा भी है. आयशा की यह दूसरी शादी थी. अब धवन से भी उनका तलाक हो चुका है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन- उनकी पहली शादी नौरीन के साथ हुई थी. लेकिन उनसे तलाक लेकर 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से निकाह किया.