गंभीर-कोहली ही नहीं ये भारतीय क्रिकेटर्स भी लड़ चुके, रैना-जडेजा, हुड्डा-पंड्या शामिल
Sports Tak Staff
May 2, 2023 आईपीएल 2023 में गौतम गंभीर और विराट कोहली का झगड़ा देखने को मिला. दोनों लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद टकराए.
दोनों क्रिकेटर दूसरी बार IPL में भिड़े हैं. इससे पहले 2013 IPL में भी इनका टकराव हो गया था तब गंभीर केकेआर के कप्तान थे.
भारतीय क्रिकेटर्स के आपस में भिड़ने की यह इकलौती घटना नहीं है. इनके अलावा भी कई भारतीय खिलाड़ियों का आपस में टकराव हो चुका है.
आगे देखिए गंभीर और कोहली के अलावा कौन-कौनसे भारतीय खिलाड़ी आपस में लड़ चुके हैं.
आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत की झड़प हो गई थी. मैच के बाद किसी बात पर भज्जी ने श्रीसंत को चांटा मार दिया था.
भज्जी और श्रीसंत इस घटना को भुलाकर आगे बढ़ चुके हैं. दोनों अभी आईपीएल 2023 में साथ-साथ कमेंट्री कर रहे हैं.
सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा की भी आपसी टक्कर हो चुकी है. ये दोनों 2013 में वेस्ट इंडीज दौरे पर सेल्कॉन कप के दौरान लड़ गए थे.
IPL 2023 में मुंबई के ऋतिक शौकीन और केकेआर के नीतीश राणा की फाइट हुई और गालीगलौज देखने को मिली. दोनों घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं.
2021 में दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या का झगड़ा हो गया था. दोनों के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले भिड़ंत हुई. हुड्डा ने तब बड़ौदा टीम छोड़ दी थी.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अंबाती रायडू और हरभजन सिंह की टक्कर हो गई. बाद में दोनों ने एक दूसरे से माफी मांगकर मामला खत्म कर दिया था.
अंबाती रायडू की साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शेल्डन जैक्सन से झड़प हो गई थी. रायडू बड़ौदा और जैक्सन सौराष्ट्र के लिए खेल रहे थे.
आईपीएल 2015 में रॉबिन उथप्पा और सरफराज खान का टकराव हुआ. उथप्पा केकेआर में थे और सरफराज आरसीबी के लिए खेल रहे थे.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');