टीम इंडिया हुई कमजोर, ये 4 खिलाड़ी टेस्ट के वर्ल्ड कप फाइनल से बाहर
Sports Tak Staff
April 4, 2023 भारतीय क्रिकेट टीम को जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है.
यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
भारतीय टीम के तीन अहम खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हो चुके हैं. इससे टीम इंडिया की संभावनाओं पर बुरा असर पड़ सकता है.
सबसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हुए थे. वे सड़क हादसे में घायल होने के चलते सालभर के लिए क्रिकेट से दूर हैं.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी रहे. वे पीठ में चोट से परेशान हैं.
बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के लिए सर्जरी कराई है. इस वजह से वे अब 2023 वर्ल्ड कप के समय ही वापसी कर पाएंगे.
श्रेयस अय्यर तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जो डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ में भी दिक्कत है.
श्रेयस ने भी सर्जरी कराने का फैसला किया है. ऐसे में वे कम से कम तीन महीने तक अब क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
इन तीनों के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया में हो सकते थे. मगर वे भी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');