इस लिस्ट में आप उन क्रिकेटर्स को देखेंगे जिन्होंने वेस्टइंडीज में भारत की तरफ से ODI में डेब्यू किया.
आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 24 जुलाई को डेब्यू किया.
आवेश खान ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी ने 13 मैचों में 18 विकेट लिए थे. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस गेंदबाज ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
कुलदीप के नाम 66 वनडे में 109 विकेट हैं. उनका एवरेज 28.29 का है. वहीं करियर बेस्ट 25 रन देकर 6 विकेट है.
अपने लिस्ट ए करियर के 99 मैचों में इस बल्लेबाज ने 2145 रन बनाए हैं. जिसमें दो शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने कुल 3 वनडे मैच खेले हैं.
अपने तीन मैचों के वनडे करियर में इस गेंदबाज ने 5 विकेट झटके और वो भी 24.0 की स्ट्राइक रेट से.
इस ऑलराउंडर ने 48 लिस्ट ए मैच में 664 रन बनाए और 36 विकेट अपने नाम किए हैं.
राइट आर्म पेसर ने भारत के लिए 25 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने इतने ही विकेट लिए हैं. उनका करियर बेस्ट 43 रन देकर 4 विकेट है.
रॉबिन सिंह ने 136 वनडे मुकाबलों में 2336 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 69 विकेट लिए हैं जहां उनकी इकॉमनी 4.79 की रही है.