December 20, 2022
Sports Tak staff
साल 2013 के बाद से घरेलू टेस्ट मैचों में भारत का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है. इस टीम का अपनी सरजमीं पर डंका बजता है.
अब जान लीजिए साल 2013 के बाद से सभी टीमों का अपने घरेलू टेस्ट में कैसा प्रदर्शन है.
इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 18 टेस्ट अपने घर में गंवाए हैं. 2013 से 2022 तक इस टीम ने 67 टेस्ट घरेलू जमीं पर खेले हैं.
श्रीलंकाई टीम घरेलू टेस्ट हारने में दूसरे नंबर पर है. उसने 40 मैच में से 17 हारे हैं.
वेस्ट इंडीज ने इस अवधि में 40 टेस्ट खेले हैं और इनमें से 16 में मात खाई है.
बांग्लादेश ने साल 2013 से अब तक 31 टेस्ट घर में खेले हैं और इनमें से 13 हारे हैं.
साउथ अफ्रीकी टीम पांचवें नंबर पर है. उसने इस अवधि में 48 टेस्ट खेले और 12 गंवाए हैं.
जिम्बाब्वे ने इस अवधि में 16 टेस्ट घर में खेले हैं और 12 में शिकस्त झेली है.
ऑस्ट्रेलिया ने 2013 से अपने घर में 50 टेस्ट खेले हैं और इनमें से केवल छह हारे हैं. चार तो भारत के हाथों हारे हैं.
न्यूजीलैंड ने 2013 से 2022 के बीच घर में 41 टेस्ट खेले हैं और केवल चार में ही हार झेली है.
पाकिस्तान ने इस अवधि में 11 टेस्ट खेले और चार गंवाए हैं. रोचक बात है कि चारों साल 2022 में ही हारे हैं.
भारत ने 2013 से 2022 के बीच 42 टेस्ट अपने घर में खेले हैं और इनमें से केवल दो हारे हैं. एक बार ऑस्ट्रेलिया और एक बार इंग्लैंड ने उसे हराया है.