December 18, 2022
Neeraj Singh
भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.
टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक लगाया.
पुजारा ने 1443 दिनों बाद शतक लगाया था और भी सिर्फ 130 गेंद पर.
ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया है.
इसमें छठे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं जिन्होंने 6 बार ऐसा किया है.
वहीं पांचवें नंबर पर गुंडप्पा विश्वनाथ हैं जिन्होंने 7 बार ये कमाल किया है.
इसके बाद वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण का नाम आता है. लक्ष्मण ने 9 बार ये कमाल किया है.
इसके बाद विराट, गावस्कर और सचिन ने 9 बार ये कमाल किया है.
जबकि टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा यानी की 10 बार टेस्ट की दोनों पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया है.