IPL फाइनल में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे जोस बटलर ने रचा इतिहास 

बटलर ने जैसे ही गुजरात के खिलाफ 8 रन बनाए उनके नाम एक ख़ास दोहरा जुड़ गया 

बटलर अब IPL के प्लेऑफ में 200 रन यानि दोहरा पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं 

बटलर ने इस मामले में डेविड वॉर्नर (190 रन) को पछाड़ दिया है 

बटलर इस सीजन चार शतकों के साथ 17 मैचों में 840 रन बना चुके हैं