IPL 2022 के डेब्यू मैच में CSK के मथीशा पथिराना ने रचा इतिहास
डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर गुजरात के शुभमन गिल को किया आउट
डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले IPL इतिहास के 9वें गेंदबाज बने पथिराना
इससे पहले ईशांत शर्मा, विल्किन, शेन हारवूड, अमित सिंह, चार्ल लैंगवेल्ट, अली मुर्तजा, टीपी सुधिंद्र और अल्जारी जोसेफ भी ये कारनामा कर चुके हैं
अब IPL में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पथिराना पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने हैं
श्रीलंका के 19 साल के इस गेंदबाज को उसके एक्शन की वजह से 'जूनियर मलिंगा' कहा जाता है