13 मैचों के बाद कोहली की फॉर्म वापस लौटी और गुजरात के खिलाफ 54 गेंदों में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
कोहली ने इस दौरान आरसीबी के लिए 7000 रनों के मुकाम को पार किया
कोहली अब RCB के लिए 7 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं
कोहली के नाम अब RCB के लिए 222 मैचों में 7,016 रन हो चुके हैं
जबकि रनों का चेस करते हुए IPL में 3000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बने कोहली