आकाश मधवाल ने कहर बरपाती गेंदबाजी से चहल और रबाडा के क्लब में बनाई जगह
Sports Tak Staff
May 25, 2023 IPL इतिहास में लगातार दो परियों में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज :-
मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ने दो लगातार पारियों में 4-4 विकेट चटकाए.
राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल भी ये कारनामा कर चुके हैं.
IPL 2022 में कगिसो रबाडा ने भी लगातार दो पारियों में 4-4 विकेट लिए थे.
पंजाब किंग्स के लिए IPL 2018 में एंड्रू टाई ने भी ये कारनाम किया था.
IPL 2021 में मुंबई इंडियंस के मुनाफ पटेल ने भी ये कारनामा किया था.
IPL 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के शादाब जकाती ने ये कारनामा किया था.
IPL इतिहास के प्लेऑफ में 5 रन पर 5 विकेट लेने वाले आकाश इकलौते गेंदबाज बने.
आकश मधवाल के 5 विकेट से मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराया.
ऋषभ पंत को पछाड़ इस मामले में आगे निकले शुभमन गिल
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');