December 22, 2022
Neeraj Singh
IPL 2023 मिनी नीलामी की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है.
ऐसे में हम आपको ये बताएंगे कि किस टीम के पास कितने स्लॉट बचे हैं और कौन कितने विदेशी खिलाड़ी और खरीद सकता है. वहीं किस टीम के पास सबसे कम और किसके पास सबसे ज्यादा पैसे हैं.
10- कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सिर्फ 7.05 करोड़ रुपए बचे हैं. वहीं टीम के कुल 11 स्लॉट हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए सिर्फ 3 स्लॉट हैं.
9- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कुल 8.75 करोड़ रुपए बचे हैं. टीम के पास कुल 7 स्लॉट और विदेशी खिलाड़ियों के लिए 2 स्लॉट बचे हैं.
8- राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 13.20 करोड़ रुपए बचे हैं. वहीं टीम के पास 9 स्लॉट और विदेशी खिलाड़ियों के लिए 4 स्लॉट बचे हैं.
7- गुजरात टाइटंस के पास 19.25 करोड़ रुपए हैं. वहीं टीम के पास कुल 7 स्लॉट और विदेशी खिलाड़ियों के लिए 3 स्लॉट बचे हैं.
6- दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 19.45 करोड़ रुपए बचे हैं. वहीं 5 स्लॉट में टीम के पास विदेशी खिलाड़ियों के लिए 2 स्लॉट हैं.
5- चेन्नई सुपर किंग्स के पास 20.45 करोड़ रुपए हैं. टीम के पास कुल 7 स्लॉट हैं जिमसें 2 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए बचे हैं.
4- मुंबई इंडियंस के पास 20.55 करोड़ रुपए हैं. वहीं टीम के पास 9 स्लॉट में से विदेशी खिलाड़ियों के लिए 3 स्लॉट बचे हैं.
3- लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स में कुल 23.35 करोड़ रुपए बचे हैं. वहीं टीम के पास 10 स्लॉट जिसमें 4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए बचे हैं.
2- पंजाब किंग्स के पर्स में 32.20 करोड़ रुपए हैं. टीम के पास कुल स्लॉट 9 और विदेशी खिलाड़ियों के लिए 3 स्लॉट बचे हैं.
1- सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपए बचे हैं. टीम के पास 13 स्लॉट्स हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए कुल 4 स्लॉट बचे हैं.