IPL 2023 फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी में कौन-कौन बांधेगा समा, जानें पूरा कार्यक्रम 

Sports Tak Staff
May 27, 2023

73 मैचों के बाद अब आईपीएल 2023 अपने अंतिम मैच की दहलीज पर आ गया है. 

28 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में धोनी की चेन्नई का सामना हार्दिक की गुजरात से होगा. 

अब बीसीसीआई ने IPL 2023 फाइनल को यादगार बनाने के लिए क्लोजिंग सेरेमनी के कार्यक्रम का ऐलान कर डाला है. 

IPL 2023 की क्लोजिंग सेरमनी में कई फेमस कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लेंगे. 

IPL फाइनल से पहले शाम को 6 बजे से किंग उर्फ अर्पण कुमार चंदेल, और न्युक्लेया
 परफॉर्म करेंगे.

किंग को 'तू आके देखले' और 'मान मेरी जान' जैसे धमाकेदार गानों के लिए जाना जाता है, जबकि न्यूक्लेया के नाम पर 'लौंग गवाचा' जैसा हिट गाना है.

आईपीएल 2023 फाइनल की मिड इनिंग में जोनिथा गांधी और डिवाइन परफॉर्म करेंगे.

डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडिस 'ये मेरा बॉम्बे' गाने से मशहूर हुए थे.


वहीं गांधी गांधी ऐ दिल है मुश्किल जैसे 'ब्रेकअप सॉन्ग' के लिए फेमस हैं.

T20 में नॉकआउट मैचों के किंग है राशिद खान, किया ये कमाल 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');