IPL 2023: पहले हाफ में टीम की कमान संभालने में बुरी तरह फ्लॉप रहे ये कप्तान, चार नाम आए सामने
Sports Tak Staff
April 26, 2023
इंडियन प्रीमियर लीग का आधा सीजन खत्म हो चुका है और टूर्नामेंट खत्म होने में अभी 1 महीना और है.
लेकिन आधे आईपीएल में कई चीजें साफ हो चुकी हैं खासकर किस कप्तान में दम है और कौन फ्लॉप है.
ऐसे में हम आपके लिए उन 4 कप्तानों की लिस्ट लेकर आए हैं जो अब तक टीम की कमान संभालने में बुरी तरह फेल हुए हैं.
5 बार की चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी टीम के चोटिल खिलाड़ी काफी परेशान कर रहे हैं.
बल्ले के साथ भी रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और उनकी टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ 7वें पायदान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर की टीम को 7 मैचों में 2 जीत मिली है. वॉर्नर के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठ रहे हैं.
SA20 में कमाल करने के बाद हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं.
मजबूत टीम होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 7 मैचों में सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. केकेआर ने अब तक 8 मैचों में 3 में जीत और 5 में हार झेली है.
Next Story