सचिन तेंदुलकर के ख़ास क्लब में इशान किशन ने बनाई जगह
Sports Tak Staff
May 25, 2023 24 मई को लखनऊ के खिलाफ मैच में इशान किशन ने बड़ा मुकाम हासिल किया.
IPL इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए इशान किशन ने अपने 2000 रन पूरे कर डाले.
IPL में मुंबई के लिए 2000 रन बनाने वाले इशान किशन 6वें बल्लेबाज बने.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर ने भी 2,000 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए इशान किशन ने 74 मैचों में 2003 रन बनाए हैं.
70 IPL पारियों में इशान किशन ने मुंबई के लिए 14 फिफ्टी जमाई है.
इशान किशन ने लखनऊ के खिलाफ 15 रनों की पारी से ये मुकाम हासिल किया.
IPL 2018 से इशान किशन मुंबई की बल्लेबाजी का प्रमुख अंग बने हुए हैं.
आकाश मधवाल ने कहर बरपाती गेंदबाजी से चहल और रबाडा के क्लब में बनाई जगह
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');