कोहली vs गंभीर: कब क्या हुआ और कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद, यहां जानें सबकुछ

Sports Tak Staff
May 2, 2023

सोमवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हाई वोल्टेज मुकाबले में हरा दिया. 

इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब अफगान के गेंदबाज के साथ विराट कोहली भिड़ गए.

इसके बाद दोनों उस वक्त भी भिड़े जब लखनऊ और बैंगलोर के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे. इस दौरान नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया था.

फिर विराट कोहली और काइल मेयर्स के बीच भी झड़प देखने को मिली. कोहली इस दौरान मेयर्स के साथ काफी देर तक बात करते दिखे.

लेकिन अंत में विराट कोहली और गौतम गंभीर एक दूसरे से बुरी तरह बहस करने लगे जिसके बाद बाकी के खिलाड़ियों ने बीच बचवा किया.

दोनों दिग्गजों के बीच ये लड़ाई इतनी आगे तक बढ़ चुकी थी कि, अगर साथी खिलाड़ी नहीं रोकते तो ये झड़प और आगे बढ़ सकती थी.

बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ये दूसरी बार है. इससे पहले विराट जब RCB के कप्तान और गंभीर जब केकेआर के कप्तान थे, तब झड़प देखने को मिली थी.

दोनों को लड़ाई का नुकसान भी चुकाना पड़ा है. विराट और गंभीर पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');