T20 में नॉकआउट मैचों के किंग है राशिद खान, किया ये कमाल
Sports Tak Staff
May 27, 2023 IPL इतिहास के बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में राशिद खान का नाम भी जुड़ गया है.
राशिद के नाम दो आईपीएल ट्रॉफी हैं और प्लेऑफ व नॉकआउट में बहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं.
राशिद ने अपने टी20 करियर में 23 प्लेऑफ मैच खेले हैं.
राशिद ने इस मैचों में 29 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 5.65 है.
राशिद के बल्ले से 160 रन निकले और उनका स्ट्राइक रेट 202.53 है.
आईपीएल में राशिद ने 10 प्लेऑफ मैच खेले हैं.
10 मैचों में राशिद ने 10 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 5.21 है.
इस सीजन राशिद अभी तक 16 मैचों में 27 विकेट हासिल कर चुके हैं.
IPL करियर के पहले 7 मैचों में ही 13 विकेट लेकर मधवाल ने बनाया ये रिकॉर्ड
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');