IPL में रन आउट कराने के मामले में कौन है सबसे आगे, रोहित से आगे RCB का ये धुरंधर

Sports Tak Staff
April 27, 2023

कार्तिक आरसीबी के लिए अभी तक 8 मैचों में सिर्फ 83 रन ही बना सके हैं. 

हालांकि बल्ले से फ्लॉप रहने के आलवा कार्तिक अपने साथी बल्लेबाज को रन आउट कराने के मामले में भी आगे आ गए हैं. 

IPL के इतिहास में अभी तक सबसे अधिक रन आउट कराने में आगे रहने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है :- 

दिनेश कार्तिक अभी तक IPL में 40 बार रन आउट के मामले में इन्वोल्व रहे हैं. जिसमें 13 बार कार्तिक खुद आउट हुए हैं. जबकि 27 बार सामने वाले बल्लेबाज को रन आउट कराया है. 

रोहित शर्मा भी 38 बार रन आउट के मामले में इन्वोल्व रहे हैं. जिसमें 11 बार रोहित खुद आउट हुए हैं. जबकि 27 बार सामने वाला बल्लेबाज आउट हुआ है. 

धोनी 35 बार रन आउट के मामले में इन्वोल्व रहे हैं. जिसमें 9 बार धोनी खुद आउट हुए हैं. जबकि 26 बार सामने वाला बल्लेबाज आउट हुआ है. 

सुरेश रैना 30 बार रन आउट के मामले में इन्वोल्व रहे हैं. जिसमें 15 बार रैना खुद आउट हुए हैं. जबकि 15 बार सामने वाला बल्लेबाज आउट हुआ है. 

रॉबिन उथप्पा 30 बार रन आउट के मामले में इन्वोल्व रहे हैं. जिसमें 9 बार उथप्पा खुद आउट हुए हैं. जबकि 21 बार सामने वाला बल्लेबाज आउट हुआ है. 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');