IPL 2023 : पहली 10 गेंदों पर किसने बनाए सबसे अधिक रन, टॉप पर ये धुरंधर
Sports Tak Staff
April 8, 2023 राजस्थान रॉयल्स की टीम ने IPL 2023 सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज की तो दूसरे मैच में हार मिली.
राजस्थान के लिए दोनों मैचों में उनके कप्तान संजू सैमसन ने शानदार पारियां खेली हैं.
पिछले सीजन 2022 में संजू ने राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.
IPL में मैदान पर 2022 से आते ही पहली 10 गेंदों पर सबसे अधिक चौके-छक्के बरसाने वाले बल्लेबाज :-
5 | संजू की राजस्थान टीम के साथी जोस बटलर ने भी पहली 10 गेंदों में 113 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं.
4 | राजस्थान के अन्य बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने पहली 10 गेंदों में 143 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं.
3 | गुजरात के डेविड मिलर ने भी पहली 10 गेंदों में 126 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं.
2 | पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने भी पहली 10 गेंदों में 176 की स्ट्राइक रेट से 208 रन बनाए हैं.
1 | सबसे आगे इस मामले में संजू सैमसन हैं. जो पहली 10 गेंदों में अभी तक 163 की स्ट्राइक रेट से उनके 292 रन हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');