IPL 2023 में कौन-कौन सी टीमें अलग-अलग जर्सी के रंग में आई नजर, देखें तस्वीरें
Sports Tak Staff
May 19, 2023
IPL 2023 के सीजन में कई टीमों ने अलग-अलग तरह की जर्सी लांच की, जिसमें दिल्ली ने भी रेनबो जर्सी आखिरी मैच में पहनने का फैसला किया है.
कई टीमों ने प्रदर्शन के साथ एक अलग स्पेशल रंग की जर्सी से भी कमाल दिखाया.
हाल ही में दिल्ली ने अब 20 मई को चेन्नई के खिलाफ अंतिम मैच के लिए नई रेनबो जर्सी लांच की है.
PC: DC Twitter
मुंबई ने अपनी WPL टीम की जर्सी को इस सीजन पहना था. हिसका उद्देश्य शिक्षा और सभी के लिए खेल था.
इस मैच में मुंबई ने केकेआर पर जीत दर्ज की थी.
RCB ने RR के खिलाफ अपने मैच के दौरान आईपीएल में 11वीं बार हरी जर्सी पहनी थी.
इस मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था.
गुजरात ने कैंसर मरीजों के लिए हैदराबाद के खिलाफ नई जर्सी पहनी पर शानदार जीत दर्ज की थी.
दिल्ली के अलावा लखनऊ की टीम मोहन बगान फुटबॉल टीम की जर्सी पहनकर अपना आखिरी मुकाबका खेलेगी.
PC: LSG Twitter
दिल्ली के खिलाफ 9 छक्के लगाकर लियाम ने युवराज सिंह के मुकाम पर रखा कदम
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');