क्या चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी ने बदल दी है तुषार देशपांडे की किस्मत
Sports Tak Staff
May 8, 2023 चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 में अपने गेंदबाजों पर काफी ज्यादा निर्भर है.
इसी में एक नाम तुषार देशपांडे का है जो लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.
फिलहाल पर्पल कैप लिस्ट में तुषार देशपांडे 11 मैचों में 19 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
हालांकि अब तक वो काफी महंगे साबित हुए हैं, लेकिन उनकी गेंदे असरदार रही हैं.
पूरे सीजन में अब तक 19 विकेटों में इस गेंदबाज ने सिर्फ एक टेलएंडर का विकेट लिया है.
तुषार ने अब तक शुभमन गिल, रोहित शर्मा, टिम डेविड, यशस्वी जायसवाल और शिखर धवन का शिकार किया है.
तुषार ने बेहद खराब अंदाज में इस सीजन का शुरुआत की थी. वो काफी ज्यादा नो बॉल फेंक रहे थे. लेकिन अब सबकुछ कंट्रोल में है और कहीं न कहीं इसके पीछे धोनी का हाथ है.
ऐसे में इसमें कोई दो राय नहीं कि अब ये गेंदबाज धोनी का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बन चुका है.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');