IPL 2023: पंजाब के इस बल्लेबाज को मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री, मिडिल ऑर्डर में कर रहा है कमाल
Sports Tak Staff
May 4, 2023
पंजाब किंग्स के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज जितेश शर्मा धांसू फॉर्म में हैं.
जितेश को इस साल के आईपीएल की खोज बताया जा रहा है. और जितेश ने अब खुद को साबित भी किया है.
जितेश शर्मा पर पंजाब की पूरी टीम भरोसा दिखा रही है और ये बल्लेबाज खूब रन बटोर रहा है.
जितेश पंजाब की तरफ से इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
विकेटकीपिंग बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल 2023 में कुल 10 मैचों में 239 रन ठोके हैं.
जितेश ने 239 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 26.55 की है और स्ट्राइक रेट 165.97 की है.
जितेश की सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट भी है और वो भी पहली 10 गेंदों में कमाल कर देते हैं.
जितेश ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए हैं. इस बल्लेबाज ने अब तक 16 छक्के और 18 चौके लगाए हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');