January 04, 2023
Neeraj Singh
लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं.
विराट कोहली ने 4 बार 90s स्कोर बनाया है. विराट का प्रदर्शन आईपीएल में बेहद शानदार रहा है.
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का नाम हर रिकॉर्ड की सूची में होता है.
गेल ने 4 बार 90s स्कोर बनाया है. गेल भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं.
धवन ओपनिंग करते हैं, ऐसे में धवन ने भी 4 बार 90s स्कोर बनाया है.
लिस्ट में इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं. राहुल साल 2022 सीजन में शानदार फॉर्म में थे.
राहुल ने 5 बार 90s स्कोर बनाया है. राहुल भले ही टीम इंडिया के लिए अच्छा न कर रहे हों लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला जमकर बोलता है.
पहले नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान और अब दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले डेविड वॉर्नर का नाम आता है. वॉर्नर ने सबसे ज्यादा यानी की 6 बार 90s स्कोर बनाया है.