ये बल्लेबाज छक्के लगाने में लेते हैं सबसे कम गेंद, टॉप पर KKR का बैटर, पंड्या भी लिस्ट में

Sports Tak Staff
May 14, 2023

क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट खासकर आईपीएल एक ऐसा लीग है जिसमें छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. 

ऐसे में हम आपके लिए उन बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जो बेहद कम गेंदों का इस्तेमाल कर छक्का ठोक देते हैं. 

इसमें पहले नंबर पर केकेआर के बैटर आंद्रे रसेल हैं. रसेल 6.7 प्रति बॉल पर छक्का लगा देते हैं. रसेल ने कुल 192 छक्के लगाए हैं.

दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, गेल 9.3 प्रति गेंद पर छक्का ठोकते थे. गेल ने कुल 357 छक्के लगाए हैं.

तीसरे नंबर पर मुंबई की तरफ से खेल चुके कायरन पोलार्ड हैं. पोलार्ड 10.4 प्रति गेंद पर छक्का लगाते हैं. पोलार्ड ने कुल 223 छक्के लगाए हैं.


चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल 10.9 प्रति गेंद पर छक्का ठोकते हैं. मैक्सवेल ने कुल 154 छक्के लगाए हैं.


पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं. पंड्या 12.8 प्रति गेंद पर छक्का लगाते हैं. पंड्या ने कुल 121 छक्के लगाए हैं.

आखिरी नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं. डिविलियर्स को छक्का लगाने में 13.6 प्रति गेंद लगता है. डिविलियर्स ने कुल 251 छक्के लगाए हैं.

अनकैप्ड भारतीय जिन्होंने आईपीएल में लगाए हैं शतक

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');