IPL में चौकों से ज्यादा छक्के उड़ाते हैं ये बल्लेबाज, एक भारतीय शामिल
Sports Tak Staff
May 1, 2023 आईपीएल में चौकों से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा है. हालांकि एक भारतीय नाम भी शामिल है.
चौकों से ज्यादा आईपीएल छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों का एकछत्र राज है.
विंडीज खिलाड़ियों के अलावा एक नाम इंग्लैंड और एक भारत से भी लिस्ट में शामिल है. आगे देखिए लिस्ट
इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन ने अभी तक 41 चौके लगाए हैं और 46 छक्के उड़ाए हैं. वे अभी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.
भारत के शिवम दुबे ने अभी तक आईपीएल में 57 चौके और 59 छक्के लगाए हैं. वे लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं. अभी वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं.
वेस्ट इंडीज के शिमरॉन हेटमायर ने आईपीएल में 62 चौके और 68 छक्के लगाए हैं. वे अभी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.
वेस्ट इंडीज के निकोलस पूरन ने आईपीएल में 62 चौके और 80 छक्के लगाए हैं. वे अभी लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं.
वेस्ट इंडीज से आने वाले आंद्रे रसेल ने आईपीएल में 144 चौके और 183 छक्के उड़ाए हैं. वे अभी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं.
विस्फोटक बल्लेबाज रहे काइरन पोलार्ड के नाम आईपीएल में 218 चौके और 223 छक्के हैं. वे हमेशा मुंबई इंडियंस के लिए खेले.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');