IPL में चहल के नाम ये अनोखा रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह और रबाडा सभी हैं पीछे
Sports Tak Staff
March 31, 2023 आईपीएल 2023 के आगाज में चेन्नई का सामना गुजरात से होगा.
इस बार आईपीएल पुराने होम और अवे के फॉर्मेट से खेला जाएगा.
ऐसे में IPL के आगाज से पहले जानते हैं एक से अधिक सीजन में 20 से अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के बारे में :-
5 | वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन ने 3 IPL सीज़न - 2014, 2016, 2017 में 20 से अधिक विकेट लिए थे.
4 | जसप्रीत बुमराह ने भी 3 IPL सीज़न - 2017, 2019 और 2020 में 20 से अधिक विकेट लिए हैं.
3 | कगिसो रबाडा 3 IPL सीज़न - 2019, 2020, 2022 में 20+ विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
2 | बुमराह को पछाड़ युजवेंद्र चहल 4 IPL सीजन - 2015, 2016, 2020, 2022 में 20+ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.
1 | लसिथ मलिंगा भी 4 IPL सीजन - 2011, 2012, 2013 और 2015 में 20+ विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल इनके ही क्लब में शामिल हो चुके हैं.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');