119 रनों की साझेदारी से आयरलैंड के बल्लेबाजों ने किया बड़ा 'करिश्मा'
Publish on 19th Oct 2022
By Shubham Pandey
टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने 119 रनों की साझेदारी से बड़ा रिकॉर्ड बनाया.
आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल ने 119 रनों की अजेय साझेदारी निभाई.
कैम्फर-डॉकरेल ने आयरलैंड के लिए 5वें विकेट के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभाई.
कैम्फर-डॉकरेल की ये साझेदारी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की 5वें विकेट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है.
इससे पहले पाकिस्तान के मिस्बाह-शोएब मलिक के बीच 5वें विकेट के लिए 119 रनों की नाबाद साझेदारी 2007 में हुई थी.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के हसी और वाइट के नाम 5वें विकेट के लिए 101 रनों की अविजित साझेदारी 2010 टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी.
कैम्फर-डॉकरेल ने 12.5 रन प्रति ओवर से तबाही मचाते हुए 57 गेंदों में 119 रनों की साझेदारी हुई थी.
कैम्फर ने 32 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्के से 225 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 72 रनों की तूफानी पारी खेली.
वहीं डॉकरेल ने 27 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 39 रनों की नाबाद पारी खेली.
इस तरह आयरलैंड ने इन दोनों बल्लेबाज के बूते स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया.