लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है. जिसमें जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से 110 साल पुराना रिकॉर्ड धवस कर डाला. 

इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका 

40 साल के हो चुके जेम्स एंडरसन अभी भी टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

40 की उम्र में गेंदबाजी 

इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन ने 110 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वे सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

110 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा 

एंडरसन ने सबसे अधिक उम्र में विकेट लेने के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी बार्नेंस को पीछे छोड़ा है. सिडनी बार्नेंस ने 1912 में 39 साल 52 दिनों की उम्र में तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट विकेट लिया था.

इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे 

अब जेम्स एंडरसन 40 साल और 19 दिन की उम्र में टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज बन गए हैं. 

एंडरसन की क्या है उम्र ?

40 साल से अधिक की उम्र में हालांकि टेस्ट विकेट लेने का कारनामा सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के रंगना हेराथ कर चुके हैं, लेकिन ये दोनों स्पिनर हैं.

सचिन भी लिस्ट में शामिल 

जेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं. उन्होंने अब तक 658 टेस्ट विकेट चटकाए हैं.

सबसे अधिक टेस्ट विकेट 

इंग्लैंड के पहली पारी (165) के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन के खेल के अंत तक 7 विकेट पर 289 रन बना डाले हैं. जिसके चलते वह अभी 124 रन की बढ़त ले चुकी है. 

मैच का क्या है हाल ?

वहीं एंडरसन के साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में एक विकेट लेते ही लॉर्ड्स के मैदान में विकेटों का शतक लेकर इतिहास रचा. ऐसा करने वाले वह एंडरसन के बाद दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बने. 

ब्रॉड ने जड़ा शतक 

Follow us on: