इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन क्रिकेट के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां वो कुछ भी करें तो रिकॉर्ड बन जाता है. 

रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड 

इंग्लैंड के लिए 175वां मैच खेल रहे एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 951 विकेट हो गए हैं. 

एंडरसन का बड़ा रिकॉर्ड 

एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मैक्ग्रा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 949 विकेट है. मैक्ग्रा ने 376 मैचों में ये उपलब्धि हासिल कर ली थी. 

ग्लेन मैकग्रा छूटे पीछे 

एंडरसन और मैक्ग्रा के बाद पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम का नंबर आता है, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 916 विकेट हैं. वसीम अकरम ने 460 मैचों में 23.57 की औसत से 900 से ज्यादा विकेट झटके है.

वसीम अकरम 

साउथ अफ्रीका के दिग्गज शॉन पोलक इस मामले में 829 विकेट के साथ चौथे नंबर पर है. पोलाक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 423 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 23.73 की औसत से 829 विकेट चटकाए हैं. 

शॉन पोलाक

पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 802 विकेट है.  ब्रॉड ने कुल 335 मैचों में 28.04 की औसत से 800 से ज्यादा विकेट झटके हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड

अनुभवी इंग्लिश पेसर ने अपने टेस्ट करियर के 19 सालों40 साल के हो चुके जेम्स एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियां मिलाकर कुल 6 विकेट हासिल किए. में घर पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेला.

इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका 

एंडरसन की गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने तीन दिन के भीतर ही साउथ अफ्रीका को एक पारी और 85 रनों के बड़े अंतर से मैनचेस्टर में धूल चटाई. 

इंग्लैंड की बड़ी जीत 

इसी टेस्ट मैच में मैदान पर कदम रखते ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अपने घर में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले अब दुनिया के इकलौते क्रिकेटर भी बन गए हैं. 

एंडरसन का ख़ास कमाल 

Follow us on: