क्रिकेटर दीपक चाहर ने शादी कर ली. उन्होंने मंगेतर जया भारद्वाज से एक शाही समारोह में शादी की. पर कौन हैं जया और कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
जया भारद्वाज मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. बताया जाता है कि वह एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं.
जया भारद्वाज के भाई सिद्धार्थ बिग बॉस का हिस्सा रहे हैं. साथ ही वह मॉडलिंग में भी सक्रिय रहे हैं.
दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 के दौरान जया को प्रपोज किया था. सीएसके के मैच के बाद स्टेडियम में ही उन्होंने शादी के लिए पूछा था.
दीपक और जया की मुलाकात मालती चाहर के जरिए हुई थी. मालती दीपक की बहन हैं. मालती मॉडल हैं ऐसे में उनकी जया से जान-पहचान थी.
जया को जब दीपक ने प्रपोज किया था तब कई लोगों ने उन्हें विदेशी समझ लिया था. बाद में मालती ने साफ किया कि जया भारतीय हैं और दिल्ली में रहती हैं.