OCT 10, 2024
Credit: Getty
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में जारी है.
Credit: Getty
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 262 रन तो हैरी ब्रूक ने 317 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.
Credit: Getty
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ. जब दो बल्लेबाजों ने एक ही टीम से खेलते हुए 250 या उससे अधिक का स्कोर बनाया.
Credit: Getty
गैरी सोबर्स (365) और कॉनराड हंट (260) ने पाकिस्तान के खिलाफ 1958 में किंग्स्टन के मैदान में पारी खेली थी.
Credit: Getty
महेला जयवर्धने (374) और कुमार संगाकारा (287) ने दक्षिण अफ्रीकाके खिलाफ कोलंबो के मैदान में साल 2006 में ये कारनामा किया था.
Credit: Getty
हैरी ब्रूक (317) और जो रूट (262) ने मुल्तान के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया.
Credit: Getty
रूट और ब्रूक की पारी से इग्लैंड ने पहली पारी सात विकेट पर 823 रन बनाने के साथ घोषित कर दी.
Credit: Getty