चेन्नई सुपर किंग्स में नए गेंदबाज जूनियर मलिंगा की हुई एंट्री
CSK के एडम मिल्ने के चोटिल होने के बाद मथीशा पथिराना को शामिल किया है.
मिल्ने को हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
पथिराना श्रीलंका के युवा 19 वर्षीय मध्यम तेज गेंदबाज हैं, जो 2020 और 2022 में U19 विश्व कप खेले थे.
चेन्नई ने पथिराना को 20 लाख की कीमत में शामिल किया है.