साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को लॉर्ड्स के मैदान में बुरी तरह एक पारी और 12 रन से हराया. 

इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका 

साउथ अफ्रीका की जीत में रबाडा का आहम योगदान रहा और उन्होंने पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में दो विकेट सहित कुल 7 विकेट चटकाकर इतिहास रच डाला. 

रबाडा ने बरपाया कहर 

रबाडा ने इस टेस्ट मैच में अपने करियर के 250 टेस्ट विकेट पूरे किए और डेल स्टेन के ख़ास क्लब में शामिल हो गए हैं. जबकि इस मुकाम को सबसे जल्दी पाने के मामले में साउथ अफ्रीका के तीसरे तेज गेंदबाज बने. 

250 विकेट 

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 49 टेस्ट मैचों में सबसे तेज अपने करियर के 250 विकेट साउथ अफ्रीका के लिए पूरे किए थे. 

डेल स्टेन 

स्टेन के बाद अपने करियर में सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट एलन डोनाल्ड ने पूरे किए और उन्होंने इसके लिए 50 टेस्ट मैच खेले.

एलन डोनाल्ड 

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने 53वें टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के लिए 250वां विकेट लिया और इस लिस्ट में शामिल हो गए. 

कगिसो रबाडा 

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट भी डेल स्टेन के नाम हैं. उन्होंने 439 टेस्ट विकेट चटकाए. 

सबसे अधिक विकेट 

डेल स्टेन के 439 विकेटों के बाद साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में रबाडा के नाम 250 विकेट हो गए हैं और वह इस मामले में 7वें स्थान पर मौजूद है.

किस स्थान पर हैं रबाडा 

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 19 साल बाद उसके घर लॉर्ड्स के मैदान में एक पारी और 12 रन से हराया. पिछली बार इंग्लैंड को इस मैदान में एक पारी से साल 2003 में मिली थी. 

19 साल बाद हुआ ऐसा 

Follow us on: