केदार जाधव ने धोनी के फार्महाउस पर की तफरीह, सुनहरी के साथ डाली फोटो

November 20, 2022

Sports Tak Staff

केदार जाधव पिछले दिनों टीम इंडिया के पूर्व कप्तान केदार जाधव से मिलने उनके फॉर्महाउस गए. यहां से दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं.

केदार जाधव ने धोनी और उनके घोड़े के साथ अपनी फोटोज पोस्ट कीं. ये तस्वीरें फार्महाउस पर ही ली गईं.

केदार जाधव ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, माही भाई और मैं सुनहरी के साथ. फार्महाउस पर एक दिन बढ़िया तरीके से गुजारा. 

इस तस्वीर में केदार जाधव और एमएस धोनी दोनों चाय के कप थामे हुए खड़े हैं और हंसी छुपाए नहीं छुप रही है. 

केदार जाधव 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम से बाहर हो गए थे. 

37 साल का यह क्रिकेटर पिछले साल आईपीएल में भी नहीं खेला था. उन्हें दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर किसी ने नहीं खरीदा था. 

वे आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. साथ ही  सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा भी रहे हैं.

एमएस धोनी अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं. वे 2023 के सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

Click Here