केशव महाराज पहली बार साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान बने

भारतीय मूल के होते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीकी कप्तान बनकर बड़ी उपलब्धि हासिल की 

हालांकि 5वां टी20 मैच जरूर बारिश के चलते रद्द हुआ लेकिन इस खिलाड़ी का भारत से कनेक्शन सामने आया है 

केशव महाराज का कनेक्शन भारत में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से है

केशव के पूर्वजों को 1874 में सुल्तानपुर से मजदूरी करने दक्षिण अफ्रीका भेजा गया था 

Image- Insta- @keshavmaharaj16

Image- Insta- @keshavmaharaj16

तबसे उनके पिता और परिवार वहीं रहते हैं और आज भी केशव हनुमान जी के बड़े भक्त हैं 

केशव के पिता आत्मानंद भी क्रिकेटर थे, जो साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे

Image- Insta- @keshavmaharaj16

साउथ अफ्रीका में रहने के बावजूद केशव का परिवार भारतीय त्योहार और सभी रीति-रिवाज मनाते हैं 

Image- Insta- @keshavmaharaj16