Asia Cup is around the corner and Virat Kohli will be looking to come out of the lean patch and set the stage on fire. Meanwhile let's have a look at Kohli's stroke-wise analysis ahead of all important tournament.
पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने खुद को तीनों फॉर्मेट में एक शानदार बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है.
कोहली न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 वनडे, 100 टेस्ट पूरे कर लिए हैं. विराट ने ये कारनामा वनडे में 2013 में किया था और टेस्ट में फरवरी 2022 में किया है.
ऐसे में हम आपके लिए विराट कोहली की बेस्ट टी20 इंटरनेशनल पारियां लेकर आए हैं. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को अपना 100वां टी20 मैच खेला.
84 रन का पीछा करने के दौरान मोहम्मद आमिर ने 8 रन पर ही टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. ऐसे में कोहली ने अहम पारी खेली थी.
208 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कोहली ने शुरुआत में तो धीमी बल्लेबाजी की लेकिन केसरिक विलियम्स ने विराट को तेजी से खेलने पर मजबूर कर दिया था.
विराट ने इस मैच में सिर्फ 21 गेंद पर ही अपना अर्धशतक ठोक डाला था. विराट की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे.
कोहली इस मैच में 16 गेंद पर 17 रन बना चुके थे. तभी टीम को आखिरी के 10 ओवरों में जीत के लिए 93 रन बनाने थे और विराट ने कमाल कर दिया. टीम को अंत में फाइनल ओवर में जीत मिली.
विराट 30 गेंद पर 35 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी भारत को 6 ओवरों में 67 रन की जरूरत थी. इसके बाद विराट ने जेम्स फॉकनर और नाथन कूल्टर नाइल को जमकर धोया और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
पिछले कुछ महीनों से अपना फॉर्म गंवाने वाले विराट कोहली अब धीरे धीरे फॉर्म में लौट रहे हैं. विराट एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंद पर 35 रन बनाए.