कैसी है केएल राहुल और अथिया शेट्टी की लव स्टोरी
December 2, 2022
Sports Tak Staff
केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी करने जा रहे हैं. जनवरी 2023 में दोनों की शादी तय हुई है. इसके लिए राहुल को बीसीसीआई ने छुट्टी दी है.
राहुल और अथिया की शादी जनवरी के पहले सप्ताह में होगी. यह पूरी तरह से प्राइवेट सेरेमनी होगी और केवल करीबी दोस्त व परिवार के लोग ही शामिल होंगे.
राहुल और अथिया काफी समय से साथ हैं. पर दोनों कब और कैसे क्लोज आए और कैसे प्यार हुआ, यह जान लीजिए.
केएल राहुल और अथिया 3 साल पहले 2019 में मिले थे. दोनों एक म्युचअल दोस्त के जरिए मिले थे. माना जाता है कि पहली मीटिंग में ही दोनों के दिल मिल गए.
दिसंबर 2019 में जब उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की तब दोनों के रिलेशन में होने की अटकलें शुरू हुईं.
सोशल मीडिया पर जब दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगीं तो फैंस ये समझ गए कि राहुल- अथिया के बीच कुछ तो चल रहा है.
इस रिश्ते में पहला स्टेप केएल राहुल ने उठाया. राहुल ने अथिया के बर्थडे पर इंस्टा पर रोमांटिक कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट की.
2021 में तड़प मूवी की स्क्रीनिंग पर ये दोनों सार्वजनिक रूप से साथ आए. फिर आईपीएल के मुकाबलों में भी अथिया स्टेडियम में दिखीं.
आईपीएल 2023 ऑक्शन में शामिल हुए ये दिग्गज, ले जाएंगे बोरीभर पैसा!
Click Here