केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी

Sports Tak Staff
January 232023

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने शादी कर ली है. 23 जनवरी को दोनों ने सात फेरे लिए. 

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्म हाउस 'जहान' में हुई.

केएल राहुल ने शादी की पांच तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कीं.

राहुल ने फोटो के साथ लिखा, 'तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा. आज हमने उस घर में शादी की जिसमें हमें काफी खुशी और शांति मिली.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी का रिसेप्शन आईपीएल 2023 के बाद होगा. सुनील शेट्टी ने यह जानकारी दी.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी करीब चार साल में रिलेशन में थे लेकिन सार्वजनिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा. 

अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने शादी होने की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि वे अब आधिकारिक तौर पर ससुर बन गए हैं. 

सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने शादी के बाद मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटी. दोनों ने ही कहा कि वे शादी से खुश हैं.

केएल राहुल-अथिया शेट्टी की शादी में क्या-क्या हुआ

Next Story