यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप में भारत का विजयी अभियान जारी है और उसने हांगकांग को हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है.
टीम इंडिया भले ही जीत की पटरी पर सवार हो मगर उसके टॉप आर्डर के बल्लेबाज केएल राहुल संघर्ष करते नजर आ रहे हैं और उनके नाम एक घटिया रिकॉर्ड जुड़ गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट होने के बाद माना जा रहा था कि राहुल हांगकांग के खिलाफ रंग में लौटेंगे मगर 39 गेंदों में 36 रनों की पारी से खराब रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ गया.
केएल राहुल के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 30 रन से अधिक की पारी खेलने के मामले में ये उनके करियर की सबसे धीमी पारी बनी.
हांगकांग के खिलाफ राहुल ने 39 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली और 92.30 का उनका स्ट्राइकरेट सबसे कम रहा.
हांगकांग के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल ने अपने टी20 करियर की दूसरी सबसे धीमी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 50 गेंदों में 114 के स्ट्राइक रेट से 57 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
हांगकांग और न्यूजीलैंड के बाद राहुल ने तीसरी सबसे धीमी पारी हरारे में साल 2016 को 40 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाकर खेली थी.
श्रीलंका के खिलाफ राहुल ने अपने टी20 करियर में 127.08 के स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी.
राहुल के करियर में अभी तक की 5 सबसे धीमी पारी में 40 गेंदों पर 51 रन कैनबरा में 127.50 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.