आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल बड़ी टीम के सामने फिर फिसड्डी निकले
November 10, 2022
By Sports Tak Web
राहुल इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 5 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बना सके.
केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ फिफ्टी लगा सके जबकि बाकी मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी.
राहुल अब बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के अलावा बाकी टीमों के खिलाफ फेल रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में राहुल 8 गेंदों में 4 रन तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 गेंदों पर 9 रन जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 5 गेंदों पर 5 रन ही बना सके.
इस साल राहुल ने पांच अर्धशतक लगाए हैं और एक बार वे बिना खाता खोले आउट हुए हैं.
राहुल का बल्ला इससे पहले साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी बड़ी टीम के खिलाफ फ्लॉप रहा था.
राहुल ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीन तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 18 रन बनाए थे.
Click Here