ऐसे कौनसे भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है और खेल के मैदान में भी धूम मचाई है. आइए जानते हैं.

जवागल श्रीनाथ- भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने मैसुरु के श्री जयचमाराजेंद्र कॉलेज से इंजीनियरिंग की है. उन्होंने इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नॉलॉजी में डिग्री ली है.

ईएएस प्रसन्ना- भारत के दिग्गज स्पिनर ने मैसुरु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से डिग्री ली है.

अनिल कुम्बले- उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ले रखी है. कुम्बले ने बैंगलोर के राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंडिया से डिग्री ली है.

रजनीश गुरबानी- घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने सिविल इंजीनियरिंग की है. वे कानपुर के केडीके कॉलेज से पासआउट हैं. 

एस वेंकटराघवन- वे भारत के पूर्व कप्तान रहे हैं. उन्होंने चेन्नई के दी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है. 

रविचंद्रन अश्विन- भारतीय स्पिनर ने एसएसएन कॉलेज, चेन्नई से इंजीनियरिंग की है. अश्विन ने इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी में डिग्री ली है.

क्रिस श्रीकांत- 1983 वर्ल़्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं. उन्होंने दी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है.