ललित मोदी ने पिछले दिनों एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ रिलेशन की जानकारी दी. इसके बाद से दोनों को लेकर काफी खबरें सामने आई हैं. ललित मोदी का यह दूसरा रिलेशन है.
ललित मोदी की पहली पत्नी का निधन हो चुका है. उनका नाम मीनल मोदी है. दोनों की शादी करीब 27 साल चली. आगे जानिए कौन थीं मीनल मोदी.
Image- Insta- @lalitkmodi
मीनल का जन्म नाइजीरिया में हुआ. उनके पिता कारोबारी थे. मीनल उम्र में ललित से 10 साल बड़ी थीं. दोनों की शादी 1991 में हुई. दोनों के दो बच्चे आलिया और रुचिर मोदी हैं.
Image- Insta- @lalitkmodi
ललित मोदी से मीनल ने दूसरी शादी की थी. इससे पहले उन्होंने सऊदी अरब में रहने वाले कारोबारी जैक सगरानी से शादी की थी. बाद में तलाक हो गया था.
Image- Insta- @lalitkmodi
बताया जाता है कि मीनल की ललित मोदी की मां से दोस्ती थी. ऐसे में दोनों की शादी के लिए परिवार नाराज था. ललित मोदी ने इन दावों को पिछले दिनों खारिज किया.
Image- Insta- @lalitkmodi
मीनल का 64 साल की उम्र में 2018 में कैंसर से निधन हो गया था. साल 2000 के आसपास उन्हें कैंसर होने की पुष्टि हुई थी.
Image- Insta- @lalitkmodi
बताया जाता है कि मीनल और सुष्मिता दोनों एक दूसरे को जानती थीं. ये दोनों ललित के साथ कई बार आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में नज़र आई थीं.
Image- Insta- @lalitkmodi